Transformer related questions and answer, ट्रांसफार्मर से जुड़े प्रश्न उत्तर सरल भाषा में (25+)|

Transformer-related questions and answer
Transformer related questions and answer

तो दोस्तों आज के Transformer related questions and answer इस आर्टिकल में हम ट्रांसफार्मर से जुड़े बेसिक प्रश्नों के उत्तर देखेंगे वो भी सरल भाषा में |

Transformer related questions and answer

1)Transformer मे breather क्यु लगाया जाता है ?

 – Transformer मे breather moisture याने नमी को absorb करता है, इसकी वजह से नमी ट्रांसफार्मर के अन्दर नहीं जाती है |

2) Transformer मे breather क्यु लगाया जाता है ?

 – Transformer मे breather moisture याने नमी को absorb करता है, नमी को ट्रांसफार्मर के अन्दर जाने से रोकता है |

3) Breather में (silica gel )का कलर बदल क्यु जाता है ?

-पहले breather (silica gel) का कलर blue होता है,जैसे जैसे moisture बढता है तो breather( silica  gel) का कलर बदल जाता है वो नीले से pink याने गुलाबी बन जाता है .

4) Buchholz relay को transformer मे कहा connect किया जाता है ?

Buchholz relay को main tank और conservator tank(expansion tank )के बिच मे connect किया जाता है.

5) Transformer मे कौनसे losses होते है?

A) Iron or core Losses (आयरन या कोर लॉस)

   * Eddy Current losses (इडी करंट लोस्सेस)

    *Hysteresis losses (हिस्टेरिसिस लॉस)

B) Copper losses (कॉपर लॉस)

C) Stray losses (स्ट्रै लॉस )

D) Dielectric Losses (डायइलेक्ट्रिक लॉस)

6) ट्मेरांसफार्मर में tap changer क्यू लगाया जाता है ?

– ट्रांसफार्मर अगर output voltage किसी कारण कम हो जाता है तो low voltage को बढाणे के लिए tap changer का इस्तेमाल किया जाता है !

7) ट्रांसफार्मर क्या होता है ? (What is a transformer?)

ट्रांसफार्मर एक ऐसा इलेक्ट्रीकल यंत्र है जिसकी मदद से वोल्टेज को कम या ज्यादा कर सकते है वो भी फ्रीक्वेंसी (frequency) को बदले बिना.

8) Transformer के प्रकार कितने है (What are the types of transformer?)

A) सप्लाई के आधार पर (Based on supply)

  • Single phase (सिंगल फेज ट्रांसफार्मर
  • Three phase (थ्री फेज ट्रांसफार्मर)

 B) ट्रांसफार्मर के बनावट के आधार पर (Based on constructionre)

  • Core type (कोर टाइप)
  • Shell type (शैल टाइप)

  C) माप के आधार पर (Based on measurement)

D) कार्य के आधार पर (Based on service)-

  • Power transformer (पॉवर )
  • Distribution transformer (डिस्ट्रीब्यूशन)

9) ट्रांसफार्मर के कोनसे तेल याने आयल का इस्तेमाल किया जाता है ?(Which oil is used in the transformer?)

Naphthenic mineral oil (नाफ्ठेनिक मिनरल आयल)

10) ट्रांसफार्मर में कोनसे हिस्से याने की पार्ट्स होते है ?(Which are the Transformer part?)

  • Main tank (मैंन टैंक)
  • Core (कोर)
  • Copper winding (कॉपर वाइंडिंग)
  • Breather (silica gel) (ब्रिधर)
  • Expansion tank or conservator tank (एक्सपेंशन टैंक)
  • Explosion valve or explosion vent (ऍक्स्पप्लोसन वाल्व)
  • Buchholz relay (बुछोल्ज़ रिले)
  • Oil( widely nepthanic minerals oil) (ऑइल)
  • Bushing(बुशिंग)
  • Radiator (रेडियेटर)
  • Lightning arrester (लाइटनिंग अर्रेस्टर)- Lightning से बचाव के लिए
  • Insulator (इंसुलेटर)

11) ट्रांसफार्मर का कोनसा प्रकार आइसोलेशन ट्रांसफार्मर का उदहारण नहीं है Which transformer is not an example of an isolation transformer-

-Auto transformer

12)आइसोलेशन ट्रांसफार्मर दुसरे ट्रांसफार्मर से अलग क्यू होता है ? (Why isolation transformer different than the other normal transformer)

-क्यू की आइसोलेशन ट्रांसफार्मर में टर्न याने घुमाव का रेश्यो (1:1) होता है, याने की प्राइमरी और सेकेंडरी में एक समान टर्न होते है |

13) आइसोलेशन ट्रांसफार्मर का उधेश्य या फंक्शन क्या होता है? (Function of the isolation transformer)

  • Prevention against shock (शॉक से बचाव करता है)
  • Reduce the hamming noise level (हमिंग आवाज को कम करता है)
  • Provide isolation between the source side and load side (सोर्स साइड और लोड साइड को इलेक्ट्रीकली अलग कर देता है)
  • It provides galvanic isolation means preventing current flow in the circuit
  • Reduce current spike (if any spike current pass through the inductor getting a smooth flow of current(करंट स्पायिक याने करंट के झटके को रोकता है)
  • Getting constant output voltage (depending upon input voltage) (इसके आउट पुट का वोल्टेज एक समान रहता है)

14) ऑटो ट्रांसफार्मर क्या होता है ?(What is autotransformer?)


ऑटोट्रांसफार्मर एक इस इस तरह का इलेक्ट्रीकल ट्रांसफार्मर होता है जिसमे सिर्फ एक वाइंडिंग होती है | यह ट्रांसफार्मर दुसरे ट्रांसफार्मर की तरह ही होता है लेकिन इस ट्रांसफार्मर में प्राइमरी और सेकेंडरी वाइंडिंग परस्पर संबधित होती है | इसमे एक ही वाइंडिंग होती है जिसको प्राइमरी और सेकेंडरी की तरह इस्तेमाल किया जाता है |

15) ऑटोट्रांसफार्मर को इस्तेमाल करने के फायदे कोनसे है? (What are the advantages of autotransformer?)


ऑटो ट्रांसफार्मर वाइंडिंग की कार्यक्षमता दो वाइंडिंग वाले ट्रांसफार्मर से ज्यादा होती है | क्यू की इसमे ohmic loss होते है, साथी साथ कोर लोस भी कम होते है |
इस ट्रांसफार्मर में वोल्टेज रेगुलेशन बोहोत अच्छे से किया जा सकता है |
इस उपकरण की वजह से वोल्टेज को कम ज्यादा करना बोहोत आसान हो जाता है |
इस ट्रांसफार्मर का मूल्य भी दो वाइंडिंग ट्रांसफार्मर से कम होता है |
लोस कम होने की वजह से इसकी एफिशिएंसी ज्यादा होती है |

16) ऑटोट्रांसफार्मर को इस्तेमाल करने के नुकसान कोनसे है? (What are the disadvantages of autotransformer?)


अगर सेकेंडरी वाइंडिंग शोर्ट होती है तो ज्यादा करंट सर्कुलेट होता है जिसके कारन insulation ख़राब हो सकता है|
प्राइमरी वाइंडिंग और सेकेंडरी वाइंडिंग एक दुसरे एक रूपांतर जुडी होती है उसकी वजह से इनका इस्तेमाल high voltage में नहीं किया जा सकता है |

17)ऑटोट्रांसफार्मर को कहा पर इस्तेमाल किया जाता है ?(What are the applications of autotransformer?)


इस ट्रांसफार्मर को वरिअक (वेरिअक) की तरह इस्तेमाल किया जाता है
फर्नेस में, boiler में वोल्टेज को को कम ज्यादा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
अगर induction motor को कम वोल्टेज पर चालू करना हो तो इसका इस्तेमाल ऑटोट्रांसफार्मर स्टार्टर की तरह किया जाता है |

18)ऑटो ट्रांसफार्मर में कोनसे हिस्से होते है ?( What are the parts of autotransformer?)
कोर (कोर)
स्लाइडिंग contactor
नॉब (khob)
वोल्टेज इंडिकेटर (voltage indicator)
रोटरी आर्म
ब्रश(brush)
Terminal box ( टर्मिनल बॉक्स)

ट्रांसफार्मर क्या होता है ?

ट्रांसफार्मर एक ऐसा इलेक्ट्रीकल यंत्र है जिसकी मदद से वोल्टेज को कम या ज्यादा कर सकते है वो भी फ्रीक्वेंसी (frequency) को बदले बिना.

ट्रांसफार्मर में कोनसे हिस्से याने की पार्ट्स होते है ?

Main tank (मैंन टैंक)
Core (कोर)
Copper winding (कॉपर वाइंडिंग)
Breather (silica gel) (ब्रिधर)
Expansion tank or conservator tank (एक्सपेंशन टैंक)
Explosion valve or explosion vent (ऍक्स्पप्लोसन वाल्व)
Buchholz relay (बुछोल्ज़ रिले)
Oil( widely nepthanic minerals oil) (ऑइल)
Bushing(बुशिंग)
Radiator (रेडियेटर)
Lightning arrester (लाइटनिंग अर्रेस्टर)- Lightning से बचाव के लिए
Insulator (इंसुलेटर)

Breather में (silica gel )का कलर बदल क्यु जाता है

पहले breather (silica gel) का कलर blue होता है,जैसे जैसे moisture बढता है तो breather( silica  gel) का कलर बदल जाता है वो नीले से pink याने गुलाबी बन जाता है

Previous articleMotor in Hindi, types of motor, मोटर क्या होती है ?
Next articleMCB in Hindi, MCB kitne prakar ke hote hai| कार्यप्रणाली,उपयोग,लाभ,हानिया
नमस्ते दोस्तों Electrical dose इस ब्लॉग्गिंग वेबसाइट में आपका स्वागत है | इस वेबसाइट में हम आपको इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स के बारेमे बोहोत सारी अछि महत्वपूर्ण,और उपयोगी जानकारी जानकारी देते है. मैंने इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी याने electrical engineering में diploma और Bachelor of engineering की है मुझे इलेक्ट्रिकल के बारेमे थोड़ी बोहोत जानकारी है, इसी लिए मैंने यह तय कर लिया की इस क्षेत्र में ब्लॉग बनाऊ और थोड़ी बोहोत जानकारी आपतक पहुचाऊ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here