प्रकाश या रोशनी को इल्लुमिनेसन कहा जाता है, आज के Law of Illumination in hindi इस आर्टिकल में हम इसके दो laws के बारेमे जममे वाले है। जो की Law of inverse squares और दूसरा Lambert’s cosine law इनका स्पष्टीकरण अच्छे से देखने वाले है।
Law of illumination in Hindi | इल्लुमिनशन नियम क्या है ?
- Law of inverse squares
- Lambert’s cosine law
1. Law of inverse squares ( लॉ ऑफ़ इनवर्स स्क्वायर ) :-
अगर कोई लाइट सोर्स लाइट को सभी दिशा में एकजैसे फैला रहा है और अगर उसे खोखला गोले के मध्य में रखे तब spahre के अंदर वाले हिस्से में लाइट एक जैसी गिरेगी, याने की हम यह कह सकते है की हर एक mm की जगह में एक जैसी लाइट गिरेगी।
अगर उसी खोखले sphere को और लम्बा बनाया जाये तब उतनी ही लाइट बड़े क्षेत्र में फ़ैल जाएगी। जैसे ही अंतर बढ़ जायेगा वैसे ही लाइट कम हो जाएगी और अगर अंतर कम हो गया तो लाइट की intensity बढ़ जाएगी।
प्रकाश की तीव्रता किसी स्थान पर पड़ने वाले इस प्रकार को Law of inverse square कहा जाता है।
Law of illumination in Hindi |
अगर इसी सिद्धांत को cone या फिर pyramid जैसे आकार पर देखे जैसे की हम ऊपर दिखाए चित्र में देख सकते है। अगर समझे की अगर pyramid आकार के भाग को लाइट सोर्स से कुछ दुरी पर दो जगह पर काटे तब एक हिस्से पर पड़ने वाली लाइट inversly proportinal होगी सोर्स से स्क्वायर डिस्टेंस तक। इस तरह से समजना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन इसी रिलेशन को लॉ ऑफ़ इनवर्स स्क्वायर कहा जाता है।
अगर समझे की क्षेत्र A1 और क्षेत्र A2 r1 और r2 की दुरी पर है। और यहाँ पर लाइट सोर्स S की जगह पर है और इसकी लुमिनस इंटेंसिटी I है।
तब क्षेत्र A₁ पर होने वाले इल्लुमिनाशन E₁ = Iω / ωr²₁ = I / r²₁ lumens per unit area
ऐसी तरह से
क्षेत्र A₂ पर होने वाले इल्लुमिनाशन E₂ = Iω / A₂ = Iω / ωr²₂ = I / r²₂ lumens per unit area
इससे हम यह कह सकते है की सरफेस का इल्लुमिनेशन inversely proportinal होता है square डिस्टनेसे सरफेस और लाइट सोर्स के बिच में।
यह भी पढ़े :- Lightning arrester in hindi
2. Lambert’s Cosine Law ( लैम्बर्ट कोसाइन लॉ ) :-
अक्सर प्रकाशित सतह सामान्य नहीं होती है जिस दिशा में लाइट AC पर आ रही है, जैसा कि हम निचे दिखाए चित्र में देख सकते है। लेकिन यहाँ पर एक और कोण बन रहा है जो की AB है, यहाँ पर हमें ratio मिलता है जो की है।
AB / AC = 1 / cos θ
और इल्लुमिनेशन कम होता है जब ratio cos θ / 1 होता है |
Law of illumination in Hindi |
तब इल्लुमिनेशन का एक्सप्रेशन कुछ इस तरह का बनेगा।
E = I cos θ / r²
Questions and Answers related to the Law of illumination ( लॉ ऑफ़ इल्लुमिनेशन से जुड़े प्रश्न उत्तर ):–
- Law of Inverse Squares ( लॉ ऑफ़ इनवर्स स्क्वायर )
- Lambert’s Cosine law ( लम्बरट्स कोसाइन लॉ )
उत्तर:- 500 lm/m²
उत्तर :- 3 ✕ 10¹⁰ cm/s
यह भी पढ़े :-
Lightning arrester in hindi | लाइटनिंग अरेस्टर क्या होता है? प्रकार, कार्यसिद्धांत, उपयोग
What is resistor in hindi | resistor क्या है? प्रकार, उपयोग, फायदे, नुकसान
Pmmc instrument in hindi | Pmmc यंत्र रचना, उपयोग, फायदे, नुकसान
Buchholz relay in hindi | बुकोल्ज रिले रचना, कार्य सिद्धांत, उपयोग
Wind Energy and wind turbine In Hindi | पवन ऊर्जा पूरी जानकारी