आज इस आर्टिकल में हम illumination याने की रोशनी से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें जैसे परिभाषा और कुछ formula याने सूत्र भी देखेंगे |
Light एक radiant energy याने ( दीप्तिमान ऊर्जा) का रूप है, और light याने रोशनी का मुख्य स्रोत sun याने सूरज है | वैसे देखा जाये तो बोहोत सारे incandescent के रूप है जो रोशनी का उत्सर्जन करता है |
Illumination related important terms in Hindi |
Illumination related important terms in hindi ( इल्लुमिनेशन से जुडी महत्वपूर्ण बाते) :-
1) Light ( रोशनी ) :-
यह ये परिभाषित करता है की जो गरम body से radiant energy निकलती है जिसे इंसानी आँखों से देखा जा सकता है उसे light कहा जाता है |
Light को ‘Q‘ से दर्शाया जाता है और Lumen-hours में में व्यक्त किया गया है | प्रकाश का वेग 3 ✕ 10⁸ m/s होता है | सूरज से निकली light को धरती तक आने के लिए सात मिनट का समय लगता है |
2) Luminous Intensity ( लुमिनस इंटेंसिटी ) :-
( लुमिनस इंटेंसिटी क्या है ?, What is Luminous Intensity in hindi )
यह ये परिभाषित करता है की surface के per unit area से कितना Luminous flux मिलता है |
Luminous Intensity को दर्शाने के लिए ‘E’ का इस्तेमाल किया जाता है | और रसी represent करने के लिए lumens per square meter या lux का इस्तेमाल किया जाता है |
E = F / A = lumens / m² और lux
Luminous intensity यह दर्शाती है की किसी दिशा में सोर्स पैर यूनिट सॉलिड एंगल से luminous फ्लोस निकल रही है | इसे दर्शाने के लिए I का इस्तेमाल किया जाता है और represent candela ( cd ) किया जाता है |
3) Luminous flux ( लुमिनस फ्लक्स ) :-
यह ये दर्शाता है की किसी lumunous body से एक सेकंड में कुल मिलकर कितनी लाइट एनर्जी याने light waves निकलती है |
इसको दर्शाने के लिए F का इस्तेमाल किया जाता है और इसे Lumens में expressed किया जाता है |
4) Mean spherical candle power ( MSCP ) ( मीन स्फेरिकल कैंडल पॉवर ) :-
यह ये दर्शाता है की कैंडल पॉवर का मीन सभी दिशाओमे और सभी planes पर जाये जो की लाइट सोर्स से निकले |
5) Plane angle (समतल कोण) :-
यह वो कोण होता है जो एक पॉइंट पर सब्टेंडेड करता है और ये कोण दो सीधी लाइन की मदद से बंद किया जाता है |
6) Lumen ( लुमेन ):-
7) Candle power ( कैंडल पॉवर ) :-
8) Illumination (इल्लुमिनेशन ) :-
9) Lux or meter candle ( लक्स या मीटर कैंडल ) :-
इसका मतलब ये है की per square meter के area में कितना luminous flux पड़ता है और जिस area में यह light गिरती है वह area लाइट के rays के perpendicular ( सीधा ) हो |
10) Mean horizontal candle power (MHCP ) ( मीन हॉरिजॉन्टल कैंडल पॉवर ) :-
11) Mean spherical candle power ( MSCP ) ( मीन स्पेरिकल कैंडल पॉवर ) :-
12) Mean Hemi-spherical candle power ( MHSCP ) ( मीन हेमि-स्पेरिकल कैंडल पॉवर ) :-
13) Reduction factor ( रिडक्शन फैक्टर ) :-
14) Lamp efficiency ( लैम्प एफिशिएंसी ) :-
यह दर्शाता है की यह एक ratio है जो luminous flux और पॉवर इनपुट के बिच है |
इसे express करने के लिए lumens per watt का इस्तेमाल होता है |
15) Specific consumption ( स्पेसिफिक कोन्सपसन्स ) :-
16 ) Glare ( चमक ):-
इसे हम इस तरह से कह सकते है की यह नजर में आने वाले brightness जिसकी वजह से हमें साफ न दिखे और उसकी वजह से हमें annoyance याने चिढ हो और आँखों से देखने लिए असुविधा हो |
17) Space to height ratio ( स्पेस टू हाइट रेश्यो ) :-
18) Utilization factor ( यूटीलाइज़ेसन फैक्टर ) :-
किसी भी लाइट सोर्स से निकलने वाली पूरी लाइट कभी भी working surface याने जहा काम किया जाने वाला है वहा तक नहीं पहुँच पाती है | इसलिए utilization factor को हम इस तरह से समाज सकते है की यह एक ratio है जो की lumens जो वर्किंग प्लेन तक पहुंचे और लैंप से निकलने वाले कुल याने total lumes .
Utilization factor = Total lumens reaching the working plane/Total lumens given out by the lamp
Utilization factor की मात्रा निचे दिखाए गए मूल्य पर आधारित होती है |
- Light source की ऊंचाई
- Illuminated क्षेत्र
- Lihgting का प्रकार ( direct और indirect lightning )
- दीवारों का रंग और छत का रंग |
Direct lighting की Utilization factor की मात्रा 0.25 से 0.5 के बिच में होती है और Indirect lightning की Utilization factor की मात्रा 0.1 से 0.3 के बिच में होती है |
18) Maintenace factor ( मेंटेनेंस फैक्टर ) :-
( मैंटेनस फैक्टर क्या है ?, What is maintenance factor in hindi ?)
जब लैंप पर धूल, मिट्टी और धुआँ जम जाता है तो उसकी वजह से लैंप में से कम मात्रा में रोशनी निकलती है नए लैंप के मुकाबले | साथी साथ दीवारों का और छत का रंग फीका हो जाता उसपर भी धूल मिट्टी लग जाती है उसकी वजह से दीवारे लाइट को अच्छे तरह से रिफ्लेक्ट नहीं कर पते है |
इसलिए maintenace factor को हम इस तरह दर्शा सकते है की यह एक ratio है जो की नार्मल स्थिति में कितना illumination होता है और जब सब साफ होता है तब कितना illumination होता है |
मतलब Maintenance factor = Illumination under normal condition / Illumination when every thing is clean
19) Depreciation factor ( डेप्रिसिएशन फैक्टर ) :-
( डिप्रिसिएशन फैक्टर क्या है ?, What is depreciation factor in hindi )
यह Maintenance factor से एकदम उलटा है | इसे हम इस तरह से दर्शा सकते है की ये एक ratio है जो की जब सब साफ होता है तब कितना illumination होता है और नार्मल स्थिति में कितना illumination होता है |
मतलब Depreciation factor = Illumination when every thing is clean / Illumination under normal condition
Depreciation factor की मात्रा 1 से ज्यादा होती है याने की 1.3 से 1.4 के बिच में |
20) Waste light factor ( वेस्ट लाइट फैक्टर ) :-
( वेस्ट लाइट फैक्टर क्या है ? What is waste light factor in hindi ?)
जब कुछ लैंप की मदद से illuminated किया जाता है तब कुछ overlapping और कुछ लाइट जिस हिस्से को illuminate करना है उसके बाहर जाती है तब वह पर कुछ लाइट waste बेकार हो जाती है |
जब भी किसी area को illuminate करने के लिए calculation किया जाता है उस वक्त जितना भी lumens की जरुरत होती है उस वैल्यू को अगर area rectangular याने आयताकार है तो 1.2 और अगर area अनियमित है तब 1.5 से multiply याने गुणा किया जाता है |
यह भी पढ़े :-Pmmc instrument in hindi
21) Absorption factor ( अब्सॉर्प्शन फैक्टर ) :-
( अब्सॉर्प्शन फैक्टर क्या है ?, What is absorption factor in hindi )
कुछ जगह ऐसी होती है जहा पर लगातार धुआँ, लपटे होती है वहाँ पर लाइट की absorption होने की संभावना होती है |
इसलिए absorption factor को हम इस तरह दर्शाते है की यह ratio है absorption होने के बाद कितने lumens बचते है और कुल मिलकर कितने lumens एक लाइट सोर्स से निकलते है |
मतलब Absorption factor = Total lumen available after absorption / Total lumen emitted by source of light
इसकी मात्रा 1 से 0.5 के बिच में होती है |
22) Reflection factor ( रिफ्लेक्शन फैक्टर ) :-
( रिफ्लेक्शन फैक्टर क्या है ?, What is reflection factor in hindi )
जब लाइट का किरण किसी surface याने सतह पर टकराता है तब वो उस सतह से reflect याने की प्रतिबिंबित होता है और यह रिफ्लेक्शन एक कोण पर होता है ( angle of imcidence ) |
इसे हम इस तरह से दर्शा सकते है की यह एक ratio है जो की reflected light और incident light के बिच है |
मतलब Reflection factor = Reflected light / Incident light
इसकी मात्रा कभी भी 1 से कम ही होती है |
23) Law of illumination ( लॉ ऑफ़ इल्लुमिनेशन ) :-
- Law of Inverse Squares ( लॉ ऑफ़ इनवर्स स्क्वायर )
- Lambert’s Cosine law ( लम्बरट्स कोसाइन लॉ )
Questions and answers related to illumination ( इल्लुमिनेशन से जुड़े प्रश्न उत्तर ):-
Q. Radiant efficiency of the luminous source depends on ( लुमिनस सोर्स की रेडिएंट एफिशिएंसी किसपर निर्भर होती है ?)
Q. What is the velocity of Lightwave ( प्रकाश तरंग का वेग क्या है ?)
उत्तर :- 3 ✕ 10¹⁰ cm/s
Q. Normally where is Carbon lamp used ( कार्बन लैंप का इस्तेमाल ज्यादा कहा पर किया जाता है ?
उत्तर:- सिनेमा प्रोजेक्टर में
Q. Candela is unit of ( कंडेला किसका यूनिट है ?)
उत्तर:- Luminous intensity
Q. The unit of Luminous flux is ( लुमिनस फ्लक्स का यूनिट क्या है ?)
उत्तर:- Lumen
Q. Illumination level required for precision work ( सटीक कार्य के लिए कितने इल्लुमिनेसन की जरुरत होती है ?)
उत्तर:- 500 lm/m²
Q. What illumination unit? ( इल्लुमिनेसन का यूनिट क्या है ?)
उत्तर:- Lux
Q. Why glare is produced ( ग्लेयर क्यू उत्पन्न होता है ?)
उत्तर:- ज्यादा लुमिनस की वजह से