तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 5 निकोला टेस्ला के ऐसे अविष्कारों के बारेमे जानने वाले है जो कभी बन नहीं पाए, अगर आपको भी ये जानना है की वो कोनसे अविष्कार है तो 5 tesla inventions that never build in hind इस लेख को पूरा पढ़े |
Nikola tesla (निकोला टेस्ला कोण है ?) :-
निकोला टेस्ला Serbian american engineer थे साथी साथ physicist, और inventer थे उन्होंने बोहोत सारे अविष्कार किये है | उनका जन्म 1856 में हुआ था और मृत्यु 7 जनवरी 1943 को | उन्होंने सबसे पहले alternating current (AC) motor की खोज की थी और उसको आगे बढ़ाते उसपर और development करके AC generator और ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी की खोज की |
5 Nikola tesla inventions that never build in hindi ( निकोला टेस्ला के 5 अविष्कार जो कभी बने नहीं ) :-
1) Wireless energy (तार रहित उर्जा ) :-
सन 1901 में टेस्ला ने J.P.Morgan जो की एक financer से उनके पास से ले लिए ताकि वो अपने wireless energy के project पर कम कर सके | इस योजना में टेस्ला 185 फीटऊँचा टावर बनाने वाले थे और उसके ऊपर गुम्बदा या मशरूम के अकार का ढांचा बनाने वाले थे |
इस योजना का मकसद हाय था की उसकी मदद से message संदेश, images याने चित्र, और telephony को बोहोत दूर तक याने जहाजो में और समुन्दर के पर तक भेज सके इसके लिए वो पृथ्वी को ही इस्तेमाल करने वाले थे signal को भेजने के लिए |
उन्होंने पूरा ढांचा बनाने को सुरुवात कर दी इस ढांचे को वो Wardencyffe tower इस नाम से संबोधित करते थे | nikola tesla का यह धेय्य था की को पॉवर को पूरी तरह से wireless तरीको से पुरे New York शहर में भेज सके और उसकी वजह से सबको electrical power मिल सके |
इसमे वो बोहोत ज्यादा voltage हो हवा के जरिये सभी जगह पहुचाना चाहते थे | लेकिन कुछ कम होने का बाद morgan ने उन्हें पैसे देने से इंकार कर दिया क्यू की अगर यह project सफल हो जाता to उसकी वजह से morgan का कुछ नुकसान हो सकता था |
पैसे न मिलाने कारन टेस्ला को ये project 1906 में बंद करना पड़ा उसके बाद लगभग 1917 में इस टावर को गिराया गया |
2) Artificial Tidal Wave (कृत्रिम ज्वार की लहर) :-
1907 में engineer और physicist का यह मानना था की science की मदद लेकर हम युद्ध को रोक सकते है | उसी समय टेल्स का एक नयी खोज सामने आयी, यह खोज सैन्य से निगडित थी |इसमे उनका project यह था की की तार रहित telegraphy की मदद से समुन्दर के बोहोत अन्दर वाले हिस्सों में लगे हुए बारूद को जलाया जा सके |
इसकी वजह से एक बोहोत बड़ा विष्फोट होगा और उस विष्फोट की वजह से दुश्मन के सारे जहाज पानी में डूब जायेंगे | लेकिन इस project को भी कभी बनाया नहीं गया |
3) Earthquake machine (भूकंप मशीन) :-
यह बात 1893 की है जब निकोलाटेस्ला ने स्टीम पॉवर मैकेनिकल oscillator का पेटेंट अपने नाम कर दिया था |इसकी संकल्पना यह थी की वह बोहोत तेजीसे कंपन करता था ऊपर और निचे की तरफ ताकि इलेक्ट्रिसिटी को उत्पन्न किया जा सके |
उन्होंने इस पेटेंट को लेने के बोहोत सारे सालो के बाद उन्होंने एक बार रिपोर्टर्स से ये कहा था की जब हो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे तो एक बार कंपन इतना ज्यादा हो गया था की तब वो New York की जिस प्रयोगशाला में काम कर रहे थे वो पूरी इमारत ही कंपन करने लगी |
उन्होंने कहा की पूरी जमिन थरथराने लगी थी | वो आगे कहते है की इस परिक्षण के दौरान हो मशीन की पॉवर को लगातार बढ़ाते जा रहे थे लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा की उनके प्रयोगशाला में राखी हुई भारी मशीन हवा में उड़ने लगी |
इसलिए टेस्ला बे हथोडा लेकर उस मशीन को बंद कर दिया | यह कंपन इतना ज्यादा था की इमारत का कुछ हिस्सा निचे गिर गया पुलिस और एम्बुलेंस भी बुलाई गयी | लेकिन टेस्ला ने अपने सहकारी से चुप होने केलिए कहा और यह सिर्फ भूकंप था ऐसा बोलने के लिए कहा |
Aslo read : Lightning kya है?
4) The Thought Camera (थॉट कैमरा ):-
Nikola tesla की यह एक बोहोत ही अलग संकल्पना थी उनका यह मानना था की एक कैमरा की मदद से हम किसीके विचारो का भी चित्र ले सकते है |
1893 में जब उन्होंने रिपोर्टर से कहा की जब वो परिक्षण कर रहे थे तब उन्हें यकीं होगया था की हमारे विचारो में बनी छवि प्रतिवार्त क्रिया द्वारा रेटिना पर एकसमान छवि निर्माण हो जाती है जिसे हम उपकरण का इस्तेमाल करके पढ़ सकते है |
उनका कहना था की अगर यह योजना या परिक्षण अछे से कम करे to उसकी मदद से हम पता लगा सकते है की कोई इंसान क्या सोच रहा है उसकी छवि हमें स्क्रीन पर दिखाई देगी |
Also read ; Interconnected power system क्या है?
5) Death Beam (डेथ बीम ):-
टेस्ला बोहोत ही रचनात्मक दिमाग के थे उनके दिमाग में हर समय कुछ ना कुछ नया चलता रहता था | एक बाद उन्होंने अपने 78th जन्मदिन पर कहा की वो अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार लेकर आने वाले है |
इसमे उन्होंने कहा की एक ऐसे चीज का निर्माण करने वाला हु जिसके मदद से हजारो दुश्मन शैनिक एक झटके में ख़तम हो जायंगे |
ये एक ,millitary weapon है इसमे mercury particles को बोहोत ज्यादा तेजीसे याने लगभग आवाज के 48 गुना ज्यादा तेजीसे एक vaccum चैम्बर में से छोड़ दिया जायेगा, इसमे इतनी सारी उर्जा होगी की इसकी वजह से 250miles के अनादर की 10,000 दुशमनी हवाई जहाजो को नुकसान पंहुचा सके |
perorters का कहना था की ये एक Death beam है लेकिन टेस्ला का मानना था की ये एक Peace beam है |उन्होंने इस machine को बोहोत सारे गवर्नमेंट को ऑफर किया था लेकिन सिर्फ एक ही देश soviet union ने ही सिर्फ इसमे दिलचस्पी दिखाई थी | उसके बाद इसके कुछ परिक्षण 1939 में भी किये जाये थे |