Ferranti effect in hindi | Ferranti effect kya hai

 Ferranti Effect in Hindi इस आर्टिकल में आज हम Ferranti effect क्या है ? इसके बारेमे जानेंगे और diasdvatges of Ferranti effect याने फेरंटी इफ़ेक्ट के नुकसान और उसे किस तरह काम किया  जाये और फेरंटी इफ़ेक्ट क्यू होता है, इन्ही सभी प्रश्नो  हम आज इस आर्टिकल में देखने वाले है | 

Ferranti effect in hindi | Ferranti effect kya hai
Ferranti effect in Hindi

 

What is the Ferranti effect in Hindi? ( फेरंटी इफ़ेक्ट क्या है ?)

Definition:- जब लम्बी transmission lines बिना load पर या फिर बोहोत ही काम load पर ऑपरेट होती है तब receving end voltage ज्यादा होता है sending end voltage के मुकाबले ऐसी घटना को ferranti effect कहा जाता है | 

इसे समझने के लिए हमें ऊपर  दिखाए गए चित्र को समझना होगा उसमे एक लम्बी transmission line दर्शायी गयी है | 

आम तौर पर लाइन का capacitive reactance थोड़ा कम होता है inductive reactance के मुकाबले इसी लिए जब लाइन पर बिलकुल लोड नहीं होता है या फिर बोहोत काम लोड होता है तब line current leading power factor होता है | 

ऊपर दिखाई गयी ट्रांसमिशन लाइन मॉडल का phasor diagram निचे दिखाया गया है | 

Ferranti effect in hindi | Ferranti effect kya hai
Ferranti effect in Hindi

 

इसमें हम देख सकते है की charging current की वजह से reactance में एक ड्राप उत्पन्न होता है और यह इन फेज opposition में होता है receiving end voltage. इसकी वजह से receving end voltage ज्यादा होता है sending end voltage के मुकाबले | 

Causes of Ferranti effect ( फेरंटी इफ़ेक्ट क्यू उत्पन्न होता है ?) :-

जो Transmission lines लम्बी होती है मतलब की 250 km या उससे ज्यादा तब इन transmission lines  में capacitance और inductance के मापदंड बोहोत महत्त्व पूर्ण होते है | ऐसी ट्रांसमिशन लाइन्स में capacitance किसी एक खास जगह पर केंद्रित नहीं है | यह पुरे line पर समान रूप में वितरित होता है याने फैला होता है | 

जब sending end से वोल्टेज सप्लाई को दिया जाता है तब capacitance की वजह से ज्यादा करंट उत्पन्न होता है लोड जो की reciving end पर होता है, इसी लिए जब लाइन पर खुछ लोड नहीं होता है या फिर बोहोत काम लोड होता है तब reciving end voltage ज्यादा होता है sending end voltage के मुकाबले | 

यह भी पढ़े:- Biomass energy in hindi

How to reduce Ferranti effect ( फेरंटी इफ़ेक्ट को कैसे कम किया जाता है ?)

ट्रांसमिशन लाइन में capacitance उत्पन्न होता है कम करने के लिए reciving end पर shunt compensation device को लगाया जाता है। 
Transmission lines को ज्यादा लोड पर चलाना। 

Advantages of Ferranti effect ( फेरंटी इफ़ेक्ट के फायदे ):-

  1. वैसे देखा जाये तो ferrenti effect का कोई खास फायदा नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल transmission lines के design करते समय इस्तेमाल होता है ताकि trasnmission lines का protection किया जा सके | 

Disadvantages of Ferranti effect ( फेरंटी इफ़ेक्ट के नुकसान) :-

  1. जैसे skin effect और proximity effect की वजस से पॉवर सिस्टम पे कुछ इफ़ेक्ट होते है वैसे ही ferranti effect की वजस से कुछ effect होते है। 
  2. Reciving end voltage ज्यादा होता है sending end वोल्टेज के मुकाबले लेकिन लोड साइड याने reciving end में जो लोड लगे होते है वह sending एन्ड के हिसाब से  होते है। लेकिन reciving end voltage अगर ज्यादा हो गया तो फिर लोड साइड के उपकरण ख़राब हो सकते है। 
  3. Sensitive लोड को ख़राब कर सकता है।
  4. Voltage के बढ़ने की वजह से transmission line में lossses बढ़ जाते है उसकी वजह से transmission lines का performance कम हो जाता है |

FAQs related to Ferranti effect (फेरंटी इफ़ेक्ट से जुड़े प्रश्न उत्तर ) :- 

Q. फेरंटी इफ़े क्ट क्या है? ( What is ferranti effect ?)
उत्तर:- जब लम्बी transmission lines बिना load पर या फिर बोहोत ही काम load पर ऑपरेट होती है तब receving end voltage ज्यादा होता है sending end voltage के मुकाबले ऐसी घटना को ferranti effect कहा जाता है | 
 
Q. Ferranti effect किसके लिए हानिकारक नहीं है ? 
उत्तर :-  Short transmission line के लिए हानिकारक है। 
 
Q. इनमे से कोनसा equipment ferranti effect को कम करता है ?
उत्तर:- Current limiting reactor फेरंटी इफ़ेक्ट को कम करता है। 
 
Q. फेरंटी इफ़ेक्ट का फायदा क्या है ? ( what is  advantages of ferranti effect ?)
उत्तर:- 
वैसे देखा जाये तो ferrenti effect का कोई खास फायदा नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल transmission lines के design करते समय इस्तेमाल होता है ताकि trasnmission lines का protection किया जा सके | 
 
Q. Ferranti effect कब उत्पन्न होता है ?
उत्तर:- जब लाइन लम्बी और unloaded होती है।
 
Q. Ferranti effect को करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर:- करंट लिंमिटिंग resistor इस्तेमाल किया जाता है। 
आज हमने इस लेख में ferranti effect kya hai  इसके बारेमे जानने की कोशिश की है, आशा है की आपको Ferranti effect in hindi  यह  लेख पसंद आया होगा और कुछ जानकारी  मिली होगी, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट में जरूर बताना और fceboook पर अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना धन्यवाद |
 
 
यह भी पढ़े:-
Previous articleOil circuit breaker in hindi | Oil circuit breaker प्रकार और पूरी जानकारी
Next articleInterconnected power system in hindi | electrical grid in hindi
नमस्ते दोस्तों Electrical dose इस ब्लॉग्गिंग वेबसाइट में आपका स्वागत है | इस वेबसाइट में हम आपको इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स के बारेमे बोहोत सारी अछि महत्वपूर्ण,और उपयोगी जानकारी जानकारी देते है. मैंने इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी याने electrical engineering में diploma और Bachelor of engineering की है मुझे इलेक्ट्रिकल के बारेमे थोड़ी बोहोत जानकारी है, इसी लिए मैंने यह तय कर लिया की इस क्षेत्र में ब्लॉग बनाऊ और थोड़ी बोहोत जानकारी आपतक पहुचाऊ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here