SF6 circuit breaker क्या है? दोस्तों आज इस आर्टिकल में sulfur hexafluoride (SF6) सर्किट ब्रेकर क्या है? SF6 circuit breaker कार्य सिद्धांत, और उसकी बनावट साथी साथ इसके नुकसान क्या है और इस्तेमाल कहा पर किया जाता है इसके बारेमे जानेंगे। इसका इस्तेमाल Circuit breaker, transformer, cable में किया जाता है |
![]() |
SF6 circuit breaker in hindi |
SF6 circuit breaker in hindi ( SF6 सर्किट ब्रेकर क्या है?) :-
इन circuit breaker में sulfur hexafluoride (SF6) गैस का इस्तेमाल arc को बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह एक electro-negative गैस है इसकी वजह से इसमें free electrons को अपने अंदर absorb याने अवशोषित करने की शक्ति बोहोत ज्यादा होती है|
इस सर्किट ब्रेकर में दो कॉन्टेक्ट्स sf6 के उच्च दबाव पर खुलते है और उनके बिच में arc उत्पन्न होती है| arc में उपस्थित free electrons को गैस अवशोषित याने capture कर लेती है ताकि स्थिर नेगेटिव आयन को बना सके| conducting electrons की काम होने की वजह से arc काम हो जाती है और फिर बुझ जाती है | sf6 circuit breaker का अच्छे से इस्तेमाल high power और high voltage सर्विसेस में किया जाता है |
Properties of sulfur hexafluoride gas (सल्फर हेक्साफ्लोराइड गैस की विशेषताए ) :-
- SF6 gas का कोई गंध नहीं होता है और यह ज्वलनशील नहीं होता है |
- यह gas chemically बोहोत ज्यादा स्टेबल होती है |
- साथी साथ यह gas बोहोत ज्यादा electronegative होती है |
- SF6 gas non toxic याने गैर विषैले होती है |
- इस गैस की dielectric property हवा के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा होती है |
Types of SF6 circuit breaker( SF6 सर्किट ब्रेकर के प्रकार ) :-
- Single interrupter SF6 CB – इसका इस्तेमाल 220 kV तक के सिस्टम में किया जाता है |
- Two interrupter SF6 CB – इसका इस्तेमाल 400 kV तक के सिस्टम में किया जाता है |
- Four interrupter SF6 CB – इसका इस्तेमाल 715 kV तक के सिस्टम में किया जाता है |
SF6 circuit breaker construction ( SF6 सर्किट ब्रेकर की संरचना):-
यह चेम्बर sf6 के गैस reservior से जुड़ा होता है जब ब्रेकर के कॉन्टेक्ट्स खुल तब एक वाल्व sf6 गैस को reservior से arc की तरफ भेज देता है उसकी से arc बुझ जाती है| इसमें स्थिर कॉन्टेक्ट होता है वह खोखला सिलिंडर की तरह करंट कैरिंग एलिमेंट होता है और यह arc horn होता है | स्थिर कॉन्टैक्ट,मूविंग कॉन्टैक्ट के सिरे coper-tungstung से coated होते है|
SF6 circuit breaker working principle in Hindi ( SF6 सर्किट ब्रेकर कार्य प्रणाली):-
कॉन्टैक्ट के ओपन होने का समय और valve के ओपन होने का समय एक दूसरे से सामान होता है, जब वाल्व ओपन हो जाता है तब गैस 14 kg/cm² की प्रेसर से reservior से arc inturuption chamber में जाती है, SF6 का high pressure free electrons को अंदर शोख लेता है|
इसकी वजह से दोनों contacts के बिच में high dielectric strenghth बन जाती है उसकी वजह से arc बुझ जाती है, breaker का काम होने के बाद याने arc के बुझने के बाद valve बंद हो जाता है, valve को बंद करने के लिए एक spring किया जाता है |
Application of SF6 circuit breaker (SF6 सर्किट ब्रेकर के उपयोग):-
- पावर डिस्ट्रीब्यूशन और कंट्रोल के लिए इस्तेमाल किया जाता है
- पावर सर्किट के लाइन प्रोटेक्शन के लिए और
- ट्रांसफार्मर के प्रोटेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है
- इन्हे 115 kV से 230 kV voltage तक , और 10 MVA से 20 MVA तक पावर रेटिंग के लिए विकसित किया गया है |
Advantages of SF6 circuit breaker (SF6 सर्किट ब्रेकर के फायदे):-
इस सर्किट ब्रेकर की arc को बुझाने के गुण बोहोत अछे होने के इसका इस्तेमाल बोहोत ज्यादा किया जाता है, oil circuit breaker और air circuit breaker के मुकाबले इस सर्किट ब्रेकर के फायदे ज्यादा है|
- SF6 circuit breaker का जब उपयोग होता है उस दौरान इसका आवाज नहीं होता है क्यू की यह पूरा ऑपरेशन एक बंद vassel में होता है|
- SF6 की dielectric strength 2 से 3 गुना अधिक होती है हवा के मुकाबले |
- अच्छे गुणों की वजह से इसका arc बुझाने का समय बोहोत कम होता है |
- बंद चैंम्बर होने के कारण इसका अंदरवाला भाग पूरीतरह से सूखा होता है इसलिए अंदर नमी का मसला नहीं रहता है|
- SF6 gas एक Non-inflammable गैस है इसलिए इसमें आग खतरा नहीं होता है |
- इस सर्किट ब्रेकर का देखभाल खर्चा कम होता है |
- यह सर्किट ब्रेकर पूरी तरह से बंद होने के कारन इनका इस्तेमाल coal mines याने कोयले की खदानों में किया जा है विस्फोट होने का खतरा होता है |
Disadvantages of SF6 circuit breaker (SF6 सर्किट ब्रेकर के नुकसान ):-
- यह सर्किट ब्रेकर महगा होता है क्यू की SF6 गैस का मूल्य ज्यादा होता है|
- हर एक operation के बाद इसे उसकी मरम्मत करनी पड़ती है उसके लिए खास औजार याने equipment का इस्तेमाल करना पड़ता है|
- गैस की सीलिंग की समस्या आ सकती है |
- इस गैस की वजह से थोड़ी बोहोत safocation हो सकती है |
- इस CB को maintenace लगता है ताकि इसके अन्दर कोई moisture न रहे और cb साफ भी होना जरुरी होता है ताकि वह अछे से काम कर सके |
FAQs about sf6 सर्किट ब्रेकर :-
- Single interrupter SF6 CB – इसका इस्तेमाल 220 kV तक के सिस्टम में किया जाता है |
- Two interrupter SF6 CB – इसका इस्तेमाल 400 kV तक के सिस्टम में किया जाता है |
- Four interrupter SF6 CB – इसका इस्तेमाल 715 kV तक के सिस्टम में किया जाता है |
SF6 circuit breaker in Hindi , SF6 सर्किट ब्रेकर क्या है ? कार्य सिद्धांत, रचना और उपयोग आज हमने इस आर्टिकल में देखा आशा है की आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपका कुछ सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना, अगर आपको यह लगी हो तो दोस्तों साथ जरूर share करे
धन्यवाद !
Thank you ❤️😊
Thank you|
Is trah se to koi nhi samjhata hai sir jaise ap samjhate hai thank you 😊 sir
Thank you so much.
Thanking you so much 🤗