Kirchhoff’s law in hindi किरचॉफ के नियम हम आज देखने वाले है, किरचॉफ के दो नियम है | किरचॉफ का पहला नियम याने Kirchhoff’s current law और किरचॉफ का दूसरा नियम याने Kirchhoff’s voltage law.ohms law को इस circuirt को solve करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर कोई जटिल circuit है तब हमें Kirchhoff’s current law और Kirchhoff’s voltage law की मदत लेनी पड़ती है |
![]() |
Kirchhoff’s law in hindi | किरचॉफ के नियम |
Table of Contents
Kirchhoff’s law in hindi | किरचॉफ के नियम आसान शब्दों में
जर्मन scientist गुस्ताव किरचॉफ ने सन 1845 में इस नियम की खोज की थी ताकि circuit के प्रॉब्लम आसानी से solve हो सके | इन नियमो को समजने से पहले हमें कुछ बातो को जानना होगा जैसे की ,
परिपथ (circuit) :- circuit एक बंद लूप होता है जिसमे प्रतिरोधक और दुसरे इलेक्ट्रिकल component से गुजरकर विद्युत् धारा प्रवाहित होती है |
नोड (node) :- जहा पे दो या दो से अधिक चालक या फिर कोय और component एक जगह मिलते है उसे नोड कहा जाता है |
लूप (loop) :- एक बंद परिपथ को ही लूप कहा जाता है जिसमे कोई नोड नहीं होता है |
Kirchhoff’s law:-
1) पहला नियम – किरचॉफ का धारा का नियम याने Kirchhoff’s current law (KCL)
2) दूसरा नियम – किरचॉफ का वोल्टेज नियम याने Kirchhoff’s voltage law (KVL)
1)किरचॉफ का पहला नियम (kirchoffs first law) :-
पहले नियम को Kirchhoff’s current law भी कहा जाता है क्यू की यह करंट से निगडित है और इस नियम को KCL भी बोला जाता है |
याने की ,
आसान शब्दों में कने किसी एक नोड में जाने वाला current और उसी नोड ने निकलने वाला current समान होता है|
इस नियम को हम निचे दिखाई गई चित्र से समज सकते है |
![]() |
Kirchhoff’s law in hindi |
जैसे की चित्र में दिखाया गया है की node A में आने वाला current I और I है और III उसी node A से निकलने वाला current है |
नोड में आने वाली धारा = नोड से निकलने वाली धारा
2)किरचॉफ का दूसरा नियम (kirchoffs second law) :-
दुसरे नियम को Kirchhoff’s voltage law भी कहा जाता है क्यू की यह voltage से निगडित है और इस नियम को KVL भी कहा जाता है |
![]() |
Kirchhoff’s law in hindi |
defination of Kirchhoff’s voltage law :- किसी भी बंद loop में परिपथ का विद्युत् वाहक बल का बीजगणित योग उस परिपथ के कंपोनेंट्स के सिरों पर उत्पन्न विभावंतारो के बीजगणित योग के बराबर होता है |
इस नियम को लूप नियम भी कहा जाता है |
ऊपर दिखाई चित्र से हम यह समज सकते है की
V1+V2+V3+V4 = 0
आज हमने इस आर्टिकल में Kirchhoff’s law in hindi | किरचॉफ के नियम को समजने की कोशिश की आशा है की आपको पसंद आया हो
Kirchhoff’s law in hindi | किरचॉफ के नियम , defination of Kirchhoff’s voltage law, kirchoffs first law kirchoffs second law
यह भी पढ़े:-
2) fire kya hai fire extinguisher kya hai