स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर | Split phase induction motor in hindi
स्प्लिट फेस इंडक्शन मोटर (Split phase induction motor in hindi) को रेजिस्टेंस स्टार्ट इंडक्शन मोटर रन( Resistance start induction run ) भी कहा जाता है.
इस मोटर मे दो प्रकार की वाइंडिंग (windings) होती है, उसमे से एक वाइंडिंग को मुख्य वाइंडिंग (main winding) और दूसरी वाइंडिंग को सहायक वाइंडिंग (Auxiliary winding ) और स्टार्टिंग वाइंडिंग कहा जाता है | मुख्य वाइंडिंग ब्फोत ज्यादा inductive होती है और Auxiliary वाइंडिंग Resistive होती है|
मोटर के कनेक्शन निचे दिखाए गए है |
![]() |
Split phase induction motor |
ऑपरेटिंग प्रिन्सिपल :-
जो current मुख्य वाइंडिंग (I1) से गुजरता है वो V के पीछे lag करता है 90 डिग्री क्यूंक मुख्य वाइंडिंग बोहोत inductive होती है | और जो करंट स्टार्टर वाइंडिंग(I2) से से गुजरता है हव लगभग supply voltage के बराबर ही होता है क्यूंकि main winding resistive होती है |
इनिं current की वजह से जो fluxउत्पन होता है उन दोनों फुक्स का अंतर 90 डिग्री होता है | in दोनों का जो resultant याने की परिणाम आता है वो होता है rotating magnetic filed.इस rotating magnetic filed की वजह से non-zero स्टार्टिंग टार्क एक जी दिशा में घुमाना चौ कर देता है|
स्टार्टिंग वाइंडिंग (starting winding) के सीरीज मे इक centrifugal केंद्रत्यागी switch जुदा हुआ रहता है | जब मोटर का स्पीडहै सिंक्रोनस speed के 70% से 80% के बिच मे आ जाता है तब centrifugal switch अपने आप open हो जाता है और ओटर जो है वोह main winding के ऊपर चलती है|
जब मोटर main याने मुख्य वाइंडिंग पर चालती है उस टाइम जो Auxiliary winding वाइंडिंग होती है वो circuit से बहार रहती है मतलब disconnect हो जाती है|
अगर हमें split phase induction motor के घुमने का तरीका मत्लत क्लॉक वाइज या अन्तिक्ल्कोक वाइज घुमाना है तो हमें मुख्य वाइंडिंग की या फिर auxiliary वाइंडिंग की terminals को उल्टा करना पड़ेगा क्यों की ऐसा करने से rotating magnetic filed का डायरेक्शन बादल जाता है|
Phaser Diagram:-
![]() |
Phasor diagram of split-phase induction motor |
split phase induction motor का phaser diagram निचे दिखाया गया है उसमे V वो supply voltage है और इसे हु reference phasor इस्तेमाल करेंगे.
जो main वाइंडिंग है वो inductive वाइंडिंग हैइसका मतलब इसमे से जाने वाला current (I1) V को Φ1 angle से lag करता है और Φ1 की value बड़ी है | स्टार्टिंग वाइंडिंग (I1) में का current लगभग व् के phase ने रहता है |
I1 और I2 में का phase दिफ्फ्रेंस बड़ा होता है (Φ) ये दोनों phase को जोड़कर और घटाकर इनका जो resultant निकलता है वो होता है rotating magnetic फील्ड
Torque speed characteristic:-
![]() |
Torque speed characteristic of split-phase induction motor |
Split phase induction मोटर का स्टार्टिंग टार्क हराब (poor) होता है (1.25 से 1.5 टाइम्स फुल लोड टार्क)
जा speed N=N० होता है तब सत्रिफुगल switch open हो जाता है | स्टार्टिंग टार्क angle अल्फा के प्रपोर्षन में हो|
Appliatrions of Split Phase Induction Motor (स्प्लिट फेस इंडक्शन मोटर के उपयोग)
स्टारटिंग टार्क बोहोत का होता हो इसलिए निचे गए उपकरणों में इस मोटर का इस्तेमाल किया जाता है|
- फेन और ब्लोअर (fan and blower)
- कपडे धोने की मशीन (washing machine)
- मोटर्स मिक्सर ग्राइंडर
- centrifugal पंप
possible reasons for slow speed of slpit phase induction motor (मोटर का speed कम होम के कुछ कारन):-
- कम supply voltage
- बेअरिंग में खराबी
- जितना चाहिए उतना टार्क उत्पन्न न होना
Dc janretor me fild pole or armature ke bich gap kitna hota hai