Electrical measuring instuments in hindi | विदुत मापी यंत्र प्रकार कोंनसे है ?

आज मानव जात ने जो कुछ प्रगत जगत में हासिल किया है उसमे इलेक्ट्रिसिटी(Electricity) का बोहोत बड़ा योगदान हैं| इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल लगभग सभी जगह पर किया जाता है| इसलिए इलेक्ट्रिसिटी का नियमित और नियंत्रित आपूर्ति होना बोहोत जरुरी है|

इलेक्ट्रिसिटी नियमित और नियंत्रित तरीके से आती रहे इसलिए उसकी जाँच(Inspection) करना रीडिंग्स(Readings) लेना और अगर कहिपर खराबी आये तो उसे ढूढ़ना उसे ठीक करना बोहोत जरुरी बन जाता है| इस काम मे विदुत मापी यंत्र मतलब electrical Measuring instruments का इस्तेमाल किया जाता है|

 

What is Electrical Measuring Instruments ? विदुत मापी यंत्र क्या है?

Electrical Measuring Instruments में बोहोत सारे यंत्र (Instruments) आते है जो की अलग अलग प्रकार के इलेक्ट्रिकल term याने की वोल्टेज(voltage), करंट(current), रेजिस्टेंस(resistance), टैकोमीटर(Tachometer), लक्समीटर (Lux meter), वाटमीटर (Wattmeter), ओहाम(Ohmmeter) और बोहोत सारे term है जिन्हें मापने के लिए Electrical measuring instruments का इस्तेमाल किया जाता है| उसमे कुछ एनालॉग(Analog) और कुछ डिजिटल(Digital) यंत्र है|

 

Types of Electrical Measuring Instruments विदुत मापी यंत्र प्रकार

 

Multimeter (मल्टीमीटर)

Electrical Measuring Instruments In Hindi
Multimeter
The instrument is used to measure electric current, voltage, resistance, typically over several ranges.

Multimeter एक electrical device है जिसका इस्तेमाल करके हम voltage, current, resistance, continuity checker, etc. माप सकते है | अलग अलग फंक्शन को बदल कर आप अलग अलग electrical quantity measure कर सकते है|


types of Multimeter

1)Analog multimeter
2)Digital multimeter

1)Ammeter (करंट मीटर)

Electrical Measuring Instruments In Hindi
Ammeter
The meter uses for measuring the current is known as the ammeter.

ammeter मीटर एकदिश धारा (direct current) और प्रत्यावर्ती धारा (alternating current) नापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| एनालॉग मीटर में करंट मापने के लिए करंट मीटर (ammeter meter) को सीरीज में लगाना पड़ता है लेकिन डिजिटल मीटर में एक वायर को क्लैंप करना पड़ता है|

 

types of Ammeter

किस प्रकार का करंट मापना है|(According to based on the type of current)

1) प्रत्यावर्ती धारा (AC current)
2) एकदिश धारा (Direct current)

निर्माण सिद्धांत पर निर्भरित (according to based on construction )


1) Permanent Magnet Moving Coil(PMMC) ammeter (स्थायी चुंबक मूविंग कॉइल (PMMC) एमीटर)
2) Moving Iron (MI) Ammeter ( मूविंग आयरन अमीटर)
3) Electrodynamometer type Ammeter (इलेक्ट्रोडायनामोमीटर टाइप अमीटर)
4) Rectifier type Ammeter (रेक्टिफायर टाइप अमीटर)


2) वोल्ट मीटर (voltmeter)

Electrical Measuring Instruments In Hindi
Voltmeter


A voltmeter is an instrument used for measuring the electric potential difference between two points in an electric circuit.

voltmeter मीटर वोल्टेज नापने का कम करता है| और वोल्टेज मापने के लिए वोल्ट meter के दो terminals parallel में कनेक्ट करते ह| Voltmeter में हम dc voltage और ac voltage नाप सकते है |

 

Types of Voltmeter:-


Classification based on the type of measurements
1) Analog Voltmeter (एनालॉग)
2) Digital Voltmeter (डिजिटल)

classification based on the basis of measurement
1) DC Voltmeter (प्रत्यावर्ती धारा)
2) AC Voltmeter (एकदिश धारा)


निर्माण सिद्धांत पर निर्भरित
1) Permanent Magnet Moving Coil(PMMC)
2) Moving Iron (MI)
3) Electrodynamometer type voltmeter
4) Rectifier type voltmeter


3)वाटमीटर (Wattmeter)

wattmeter एक electrical device है जो बोहोत सारे उपकरनोमे electrical power नापने के लिए इस्तेमाल होता है| wattmeter मे दो coil होती है| एके current coil जो की current को sense करने के लिए इस्तेमाल होती है और दूसरी coil जो की voltage coil है वो voltage को sense करने के लिए इस्तेमाल की जाती है|

 

Types of Wattmeter

1) Dynamometer Type Wattmeter
2) Induction type Wattmeter

4) Capacitance meter

capacitance ये device component का capacitance measureकरने के लिए इस्तेमाल होता है| ज्यादातर discrete capacitors का capacitance measure करने के लिए उसे होता है|

5)current clamp meter

current clamp की मदत से हम conductor को बिना छुए उसका current measure कर सकते है| clamp meter maintenance repair,और testing में बोहोत ज्यादा इस्तेमाल होता है|

types of the current clamp meter

1) Hall-effect clamp meter (AC, DC)
2) flexible clamp meter (AC)


6) Megger tester (मेगर टेस्टर)

megger meter ज्यादातर अर्थिंग resistance measure करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| और जो motor का windings होती है और generators की windings होती है उनका resistance measure करने के लिए इस्तेमाल होता है और conductor के ऊपर जो insulation होता है उसका भी resistance measure करता है|


7) Tacho meter (टेको मीटर)

tachometer electrical motor की रफ़्तार याने speed measure करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| motor का speed हमें RPM में मिलता है|

types of tachometer

1)Analog tachometer
2)Digital tachometer

 

8) Q meter (Q मीटर)

Q meter RF circuit का Q factor मापने में इस्तेमाल होता है|

 

9) CRO (सि आर ओ) (Cathode Ray Oscilloscope)

Transistor को चेक करने के लिए CRO का इस्तेमाल होता है|

10) cos phi meter (कॉस फई मीटर)

Power factor measure करने के लिए cos phi meter का इस्तेमाल किया जाता है|

ईस पोस्ट में हमने देखा what are the electrical measuring instruments और different types like multimeter, voltmeter, ammeter, wattmeter, Q meter, cos phi meter,cro.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो share जरूर करना और इस article में कुछ गलती या फिर कुछ सुझाव हो तो कमेंट section में जरूर लिखना

Previous articleSplit phase induction motor in hindi | स्प्लिट फेज इंडक्शन मोटर |
Next articleSynchronous generator in hindi | अल्टरनेटर क्या है और उसका काम क्या है?
नमस्ते दोस्तों Electrical dose इस ब्लॉग्गिंग वेबसाइट में आपका स्वागत है | इस वेबसाइट में हम आपको इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स के बारेमे बोहोत सारी अछि महत्वपूर्ण,और उपयोगी जानकारी जानकारी देते है. मैंने इलेक्ट्रिकल अभियांत्रिकी याने electrical engineering में diploma और Bachelor of engineering की है मुझे इलेक्ट्रिकल के बारेमे थोड़ी बोहोत जानकारी है, इसी लिए मैंने यह तय कर लिया की इस क्षेत्र में ब्लॉग बनाऊ और थोड़ी बोहोत जानकारी आपतक पहुचाऊ |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here