आज इस आर्टिकल में समाजाने समझने वाले है की यूनिवर्सल मोटर क्या है? what is a universal motor? यूनिवर्सल मोटर कहा पे इस्तेमाल किया जाता है circuit diagram of universal motor. universal motor का price किता होता है ? इन्ही सब प्रश्नों का उत्तर हम इस लेख में जानने वाले है |
What is universal motor in hindi ? ( यूनिवर्सल मोटर क्या है ?) :-
यूनिवर्सल मोटर एक इस तरह का मोटर है जो AC(Alternting current) या फिर DC (Direct current) दोनों सप्लाई पर काम कर सकती है इसी कारन से इस मोटर को यूनिवर्सल मोटर कहा जाता है |
यह एक commutated series wound motor है इसमे स्टेटर की फील्ड coil होती है हव रोटर वाइंडिंग के सीरीज में कनेक्टेड होती है | इस लिए इसे एक AC series मोटर की तरह देखा जाता है|
यूनिवर्सल मोटर का स्टार्टिंग टार्क बोहोत ज्यादा होता है और यह मोटर बोहोत ज्यादा speed पर चल सकती है | साथी साथ इन मोटर का वजन भी बोहोत कम होता है और size भी छोटी होती है इसी वजह से इस्तेमाल करने में आसानी होती है |
Universal motor construction ( यूनिवर्सल मोटर की संरचना ):-
Stator (स्टेटर):-
स्टेटर में फील्ड पोल्स माउंट किये जाते है और उसी पोल्स में स्टेटर वाइंडिंग को wound किया जाता है स्टेटर का कंस्ट्रक्शन जिस तरह dc motor का होता है उसी तरह सेम यूनिवर्सल मोटर का होता है |
Rotor (रोटर):-
रोटर आर्मेचर wound टाइप होता है उसमे सीधी या फिर screwed स्लॉट होती है और उसपे commutator साथी साथ ब्रशेष भी लगी होती है | पूरा magnetic पथ याने स्टेटर field circuit और आर्मेचर दोनों laminated होती है | lamination जरुरी है ताकि eddy current को कम किया जा सके जो की AC सप्लाई का इस्तेमाल करते समय generate होती है |
Windings of universal motor (यूनिवर्सल मोटर की वाइन्डिंग) :-
इसमे तीन प्रकार की वाइन्डिंग होती है उनके नाम है आर्मेचर वाइन्डिंग(armature winding) मुख्य फील्ड वाइन्डिंग (main field winding) और कोम्पेंसेटिंग वाइन्डिंग (compensating winding). इसमे से जो कोम्पेंसेटिंग वाइन्डिंग है हव सिर्फ compensated universal motor में इस्तेमाल की जाती है |
सभी वाइन्डिंग एक दुसरे से सीरीज में जुडी हुई रहती है इसलिए basically ये एक सीरीज मोटर है |
Working principle of universal motor ( यूनिवर्सल मोटर का कार्य सिद्धांत ):-
DC series generator और यूनिवर्सल मोटर का कार्यसिद्धांत एक जैसा ही होता है | जब फील्ड वाइंडिंग के अंदर से करंट गुजरता है, तो उसकी वजह से electric field उत्पन्न होती है | आर्मेचर कंडक्टर में से भी वही करंट निकलता है | जब करंट carying conductor को मैग्नेटिक फील्ड में रखा जाता है तब उसमे mechanical force उत्पन्न होता है | यह फ़ोर्स fleming left hand rule के मुताबिक होता है |
जब इसमे AC सप्लाई को दिया जाता है तब उसमे unidirectional force उत्पन्न हो जाता है | जब ac सप्लाई की पोलारिटी बदल जाती है याने negative और positive में बदल जाती है तब आर्मेचर और field winding में से बहने वाले करंट की दिशा भी बदल जाती है |
इस प्रकार से मैग्नेटिक फील्ड और आर्मेचर करंट की दिशा का orientation इ तरह से reverse हो जाता है की आर्मेचर कंडक्टर में का force एक जैसा की रहता है |
Types of universal motor ( यूनिवर्सल मोटर के प्रकार ):-
2) Compensated universal motor
1) Non-ncompensated type universal motor (अन्कॉम्पन्सेटिड टाइप यूनिवर्सल मोटर):-
इस टाइप के मोटर को बनाने के लिए लैमिनेटेड दो पोल्स का इस्तेमाल किया जाता है | इसका आर्मेचर wound फॉर्म में होता है | और लैमिनेटेड कोर या तो skewed या फिर स्ट्रैट स्लॉट्स के होते है | इस मोटर में ज्यादा रेजिस्टेंस वाले ब्रशेश इस्तेमाल किया जाता है ता की commutation अच्छे से हो सके |
![]() |
uncompensated type universal motor |
फील्ड वाइंडिंग स्टेशनरी होती है और उसमें ही फील्ड वाइंडिंग टायर होती है |armature रोटरी वाइंडिंग याने घिमाने वाली वाइंडिंगवेंडिंग होती है |
इसका operating principle dc सीरीज मोटर की तरह ही होता है | यह मोटर ज्यादा स्टार्टिंग टार्क तैयार करती है लेकिन उनला speed लोड के ऊपर निर्भर रहता है अगर लोड ज्यादा होगया तो speed कम हो जायेगा अगर लोड कम होगया तो speed बढ़ जायेगा|
![]() |
Torque speed characteristic of universal motor |
non-compensated टाइप मोटर की कैपेसिटी low रहती है | इसे दो पोल structure के तहत बनाया जाता है |पोल ओए पोल शू दोनों laminated होती है ताकि eddy current losses को कम किया जा सके | इसका armature dc मोटर के armature की तरह ही होता है |
2) Compensated universal motor (कोम्पेंसेतेड टाइप यूनिवर्सल मोटर):-
इस टाइप के मोटर में scattered field winding होती है | और स्टेटर कोर स्प्लिट फेज मोटर से जुडी होती है | जैसे की स्प्लिट फेज मोटर में एक अतिरिक्त वाइंडिंग की जरुरत तरह इस मोटर में भी एक अतिरिक्त वाइंडिंग की जरुरत होती है |
![]() |
compensated type universal motor |
कोम्पेंसेतेड टाइप यूनिवर्सल मोटर में main फील्ड वाइंडिंग और कोम्पेंसटिंगवाइंडिंग पुरे स्टेटर में डिस्ट्रिब्यूटेड होती है याने वितरित होती है| निचे दिखाई गयी इमेज में speed torque characteristic और स्कीमैटिक diagram दिखाई गयी है| इस तरह की मोटर high speed application में इस्तेमाल की जा सकती है |
कोम्पेंसेतेड टाइपकॉम मोटर महगी होती है क्यू की इसकी बनावट बोहोत जटिल होती है |इसलिए इन्ही जहा पर high capacity लोड होता है हवा पर इस्तेमाल किया जाता है | non compensated मोटर का मूल्य कम होता है क्यू की उसका construction आसन होता है |
What is universal motor speed control ( यूनिवर्सल मोटर की गति को कैसे कण्ट्रोल करे ?) :-
- Universal motor के गति को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें कुछ कंट्रोलर silicon-controlled rectifier का इस्तेमाल करते है |
- Fixed resistor का इस्तेमाल करके भी मोटर के गति को नियंत्रित किया जाता है |
- दूसरा तरीका यह है की gear ट्रैन का इस्तेमाल करना ताकि मोटर के गति को कमकिया जा सके |
- साथी साथ सेन्ट्रीफ्यूगल सिस्टम, resistance, और ग्राउंड tapping का इस्तेमाल करके मोटर के गति को नियंत्रित कर सकते है |
Application of universal motor (यूनिवर्सल मोटर कहां पे इस्तेमाल किया जाता है):-
- Power tools ( पॉवर उपकरण )
- Washing machine (कपड़े धोने की मशीन)
- Food processor (फुड प्रॉसेसर)
- Small drilling machine ( छोटी ड्रिलिंग मशीन)
- Mixers and grinders ( मिक्स़र और ग्राइंडर )
- Domestic sewing machine ( घरेलू सिलाई मशीन )
- Table fan and hairdryers ( टेबल फैन और हैएर ड्रायर )
Advantages of universal motor (यूनिवर्सल मोटर के फायदे ):-
- Simple construction (इसकी बनावट आसान होती है| )
- Universal motor की बनावट आसान होने के कारन इसका मूल्य भी कम होता है |
- They can be operated on DC as well as AC supply ( DC और AC दोनों सप्लाई पर चल सकती है )
- High starting torque (स्टार्टिंग टार्क ज्यादा होता है )
- इनके घूमने की गति बोहोत तेज होती है |
- इसका आकार छोटा होता है और वजन भी कम होता है इसके कारन इसका इस्तेमाल बोहोत सारे उपकरणों में किया जाता है |
- इसमे Eddy करंट losses कम होते है और साथी साथ यह मोटर गरम नहीं होती है |
- इन मोटर को चलाने के लिए कम पॉवर की जरुरत होती है |
Disadvantages of universal motor (यूनिवर्सल मोटर के नुकसान):-
- Universal motor में ज्यादा आवाज उत्पन्न होती है, जैसे जैसे गति बढ़ती है वैसे ही आवाज भी बढ़ती जाती है |
- इस motor में कंपन बोहोत ज्यादा होता है, यह कंपन मोटर के लिए हानिकारक हो सकता है |
- इस मोटर को उल्टी दिशा में नहीं घुमा सकते |
- इनमे ब्रश और commutatorsहोने की वजह से इनका maintenance करते रहना पड़ता है |
- Poor speed regulation (गति को नियंत्रित करना कठिन है )
Questions and answer related to universal motor ( यूनिवर्सल मोटर से जुड़े प्रश् उत्तर ) :-
- Simple construction (इसकी बनावट आसान होती है| )
- Universal motor की बनावट आसान होने के कारन इसका मूल्य भी कम होता है |
- They can be operated on DC as well as AC supply ( DC और AC दोनों सप्लाई पर चल सकती है )
- High starting torque (स्टार्टिंग टार्क ज्यादा होता है )
- इनके घूमने की गति बोहोत तेज होती है |
- इसका आकार छोटा होता है और वजन भी कम होता है इसके कारन इसका इस्तेमाल बोहोत सारे उपकरणों में किया जाता है |
- इसमे Eddy करंट losses कम होते है और साथी साथ यह मोटर गरम नहीं होती है |
- इन मोटर को चलाने के लिए कम पॉवर की जरुरत होती है |
2) Compensated universal motor
यह भी पढ़े:-
तो दोस्तों आज हमने universal motor in hindiआर्टिकल में यूनिवर्सल मोटर रचना, कार्य सिद्धांत, उपयोग कहा पर किया जाता है इसके बारेमे जाना |
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद आशा है की आपको पोस्ट पसंद आयी होगी आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना और कुछ सुझाव हो तो भी कमेंट बॉक्स जरूर लिखना
अगर आपको पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ facebook या whatsapp पर जरूर शेयर करे |
धन्यवाद ||
Very nice sir